Blogging vs Vlogging 2020: ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब में से क्या है बेहतर? | Technical Mitra




Technical Mitra show

Summary: Blogger और Vlogger, दोनों एक एक बेहतर तरीके हैं Internet से पैसे कमाने का. दोनों का काम है knowledge share करना. Blogging में हम text का इस्तिमाल करते है और Vlogging में video का. Vlogging होता है video blogging. आजकल हर कोई अपना online business को बढ़ाने केलिए ये दोनों जरिया का इस्तिमाल कर रहे हैं. बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो इन दोनों के मदद से अच्छा खासा कमा लेते हैं. आपने देख होगा के, जो टॉप bloggers और vloggers होते है उनके पास रोज बहुत सारे views, subscribers आते हैं. अगर आपको भी top में आना है, तो आपको भी ऐसा कुछ strategy आपनाना होगा, जिससे आपकी followers बढ़ते रहे. लोग आपको आपकी communication के जरिये से पहचानते है. तो आपको पहले सोचना होगा के आपके लिए कौन सा जरिया सही है, जिससे आप लोगो के दिल को जीत सकते हैं.